CHOTA RUNICHA BIRATIYA

 मिनी रूणेचा धाम से विख्यात बिराटिया खुर्द का पंच मंजिले बाबा रामदेव मंदिर पर राज्य भर से श्रद्धालु यहां दर्शन के लिए पहुंच रहे है। वे मंदिर की चौखट पर ही नारियल का प्रसाद लगा चौखट चूम रहे हैं। मंदिर में सिर्फ पुजारी को प्रवेश करने की अनुमति है। इससे पुजारी द्वारा श्रद्धालुुओं की ओर से सुबह-शाम सामूहिक प्रसाद का भोग लगाया जा रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

KHAKI RESORT

LAKHOTIYA MAHADEV PALI